परिचय/Overview

सीवीपीपीएल एनएचपीसी (51%) और जेकेएसपीडीसी (49%) के बीच एक संयुक्त उद्यम कंपनी है,जिसका गठन चिनाब नदी की विशाल जल क्षमता का उपयोग करने हेतु जम्मू-कश्मीर सरकार और भारत सरकार की पहल पर किया गया है। इस कंपनी की स्थापना 13.06.2011 को हुई |

सीवीपीपीएल को 3094 मेगावाट की कुल संस्थापित क्षमता के साथ बिल्ड, ओन, ऑपरेट एंडमेंटेन (बूम) आधार पर निम्नलिखित परियोजनाओं के निर्माण का कार्य सौंपा गया है।

CVPPL is a Joint Venture Company between NHPC (51%) and JKSPDC (49%) formed at the initiative of Government of J&K and Government of India to harness the vast hydro potential of river Chenab. The Company has been incorporated on 13.06.2011.

CVPPL has been entrusted with construction of following projects on Build, Own, Operate and Maintain (BOOM) basis with aggregate installed capacity of 3094 MW.